लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा यानी PPS के 1993 और 1994 बैच के 26 अधिकारियों के प्रमोशन पर सहमति बन गयी है। पीपीएस से IPS में प्रमोशन के लिए DPC संपन्न हो गयी, जिसके बाद 1993 बैच के 16 एवं 1994 बैच के 10 अधिकारियों के प्रमोशन पर सहमति बन गयी है। DPC की […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा यानी PPS के 1993 और 1994 बैच के 26 अधिकारियों के प्रमोशन पर सहमति बन गयी है। पीपीएस से IPS में प्रमोशन के लिए DPC संपन्न हो गयी, जिसके बाद 1993 बैच के 16 एवं 1994 बैच के 10 अधिकारियों के प्रमोशन पर सहमति बन गयी है। DPC की बैठक में डीजीपी विजय कुमार, मुख्य सचिव DS मिश्रा, गृह विभाग के अफसर मौजूद रहे।
जिन अफसरों के प्रमोशन पर सहमति बनी है उसमें 1993 बैच के 16 और 1994 बैच के 10 अफसर शामिल है। इन सभी का सर्विस रिकार्ड देखने के बाद फाइल केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पास भेजी जाएगी। वहां से अनुमोदन के बाद राज्य के गृह विभाग में वापस भेजी जाएगी फिर इसपर सीएम योगी साइन करेंगे और इसे पुलिस महानिदेशक के पास भेजा जायेगा। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का समय लगेगा।