Monday, October 28, 2024

Diwali gift: किसानों के लिए दिवाली का तोहफा, 50 फीसदी की कीमत पर मिलेंगे गेंहू के बीज

लखनऊ। बिजनौर जिले के किसानों को कृषि विभाग अनुदान पर गेंहू का बीज देना होगा। किसान को 50 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को गेंहू का बीज दिया जा रहा है। किसान को गेंहू की कीमत का 50 फीसदी पैसा देकर आसानी से गेंहू का बीज उपलब्ध हो जाएगा। कृषि विभाग के पास किसानों को देने के लिए 7086 कुंटल गेंहू का बीज है।

नवंबर ने में होगी गेंहू की बुवाई

जिले के किसान नवंबर के महीने में गेंहू की बुवाई करेंगे। कृषि विभाग किसानों को 50 फीसदी पैसा देकर आसानी से गेंहू का बीज उपलब्ध हो जाएगा। कृषि विभाग किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर गेंहू का बीज दे रहा है। कृषि विभाग के पास किसानों को दने के लिए गेंहू पीबीडब्लू 1 जेडएन, डीबी डब्लू 303, गेंहू एचडी, गेंहू डीबी डब्लू 327, गेंहू डीबीडब्लू 303, पीबीडब्लू 550, गेंहू डीबीडब्लू 187 मौजूद है। गेंहू का प्रमाणित बीज की कीमत 4395 रुपए कुंटल है।

बीज के लिए देने होंगे 50 फीसदी पैसा

पहली बार किसानों को गेंहू की कीमत का 50 फीसदी पैसा देकर गेंहू का पैसा देना पड़ता था और बाद में 50 फीसदी डीबीटी के जरिए किसानों को मिलता था। इस बार किसानों को पोस मशीन पर अंगूठा लगाकर बीज मिलेगा। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया का कहना है कि किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर गेंहू का बीज मुहैया कराया जाएगा। विभाग के पास लगभग 7086 कुंटल बीज मौजूद है। किसान को पोस मशीन पर अंगूठा लगाकर गेंहू की कुल कीमता 50 फीसदी पैसा देना होगा। कृषि विभाग के पास कई उन्नत किस्म के गेंहू के बीज उपलब्ध है।

Latest news
Related news