Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Diwali 2023: दिवाली पर जमकर फूटे पटाखे, बिगड़ी कई शहरों की हवा

Diwali 2023: दिवाली पर जमकर फूटे पटाखे, बिगड़ी कई शहरों की हवा

लखनऊ। रविवार यानी 12 नवंबर को पूरे देश में धूमधाम से दिवाली मनाई गई। इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इस वजह से उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद की हवा फिर से बिगड़ गई है। पटाखों के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। बता दें कि एनसीआर इलाके में पटाखों पर […]

Advertisement
  • November 13, 2023 5:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। रविवार यानी 12 नवंबर को पूरे देश में धूमधाम से दिवाली मनाई गई। इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इस वजह से उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद की हवा फिर से बिगड़ गई है। पटाखों के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। बता दें कि एनसीआर इलाके में पटाखों पर बैन की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।

मौसम में भी हुआ बदलाव

ज्यादा पटाखें फोड़ने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम को अच्छी खासी ठंड होने लगी है। आने वाले दो दिनों में तापमान में और गिरावट देखने की बात कही जा रही है। एनसीआर इलाके में इस बार भी दिवाली पर पटाखे बैन कर दिया गया था लेकिन लोगों ने फिर भी पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। 13 नवंबर सुबह छह बजे गाजियाबाद के लोनी इलाके का AQI 276 दर्ज किया गया। वहीं ग्रेटर नोएडा का AQI 209 रहा।

प्रमुख शहरों का AQI:

  • लखनऊ- 286
  • हापुड़ – 202
  • मेरठ – 314
  • मुजफ्फरनगर – 250
  • बागपत- 295
  • गाजियाबाद-276
  • नोएडा- 209

Advertisement