Friday, November 22, 2024

स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़की डिंपल यादव, बोलीं–उनकी मानसिकता और चरित्र…

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की चेतावनी के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य की ज़ुबान बेलगाम है। महाब्राह्मण सभा के महज 24 घंटों के अंदर ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू धर्म को लेकर आपत्तिजनक बातें कही और हिंदू धर्म को धोखा बताया। उनके बयान पर सांसद डिंपल यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

मौर्य का चरित्र….

मैनपुरी से सपा सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर कहा है कि ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उनके बयान से उनके चरित्र के बारें में पता चलता है। जहां राम राज्य की और सनातन की बात हो रही है तो ऐसे में ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है। वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर डिंपल ने कहा कि अगर उन्हें आमंत्रण आएगा तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जरूर जायेंगे।

राम जी को अपनाएं सभी

22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डिंपल ने कहा कि अच्छा कार्यक्रम हो रहा है। राम जी के अस्तित्व और उनका जो स्वभाव है, उनमें से कुछ स्वभाव को हमें अपनाना है। राम सच्चाई और ईमानदारी के पथ पर चले। मेरा मानना है की सभी देशवासियों को राम जी को अपनाने का यह सही समय है।

हिंदू धर्म धोखा

सपा नेता मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म एक धोखा है। 1995 में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है बल्कि ये लोगों के जीवन जीने की शैली है। यही नहीं खुद को इस धर्म के सबसे बड़े ठेकेदार मानने वाले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी एक नहीं बल्कि दो-दो बार कहा है कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है बल्कि यह लोगों का जीवन जीने की एक कला है।

Latest news
Related news