Sunday, November 24, 2024

Digital Attendance: बेसिक शिक्षक डिजिटल हाजिरी को तैयार नहीं शिक्षक, दिया सामूहिक इस्तीफा

लखनऊ। शिक्षकों को समझाने और सख्ती करने के बाद भी यूपी के बेसिक स्कूलों के शिक्षक डिजिटल हाजिरी के लिए तैयार नहीं हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 1 प्रतिशत शिक्षकों ने भी डिजिटल हाजिरी नहीं लगाई। कई जिले तो ऐसे है जहां एक भी शिक्षक ने हाजिरी नहीं लगाई। डिजिटल हाजिरी के विरोध में कई जिलों में स्कूल शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा देना शुरू कर दिया हैं। शिक्षकों के इस अंदाज को देखते हुए विभाग ने कुछ नरमी बरती है।

हाजिरी का विरोध करने पर बरती नरमी

डीजी स्कूल शिक्षा ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जहां तकनीकी परेशानी आ रही है। वहां शिक्षक पूरे स्कूल समय में एक बार हाजिरी लगा सकते हैं। बेसिक शिक्षकों को 8 जुलाई से डिजिटल हाजिरी लगाने के निर्देश दिए थे। उसी दिन से डिजिटल हाजिरी का विरोध किया जा रहा है। अधिकारियों ने कुछ जिलों में सख्ती भी अपनाई गई लेकिन इसका भी कोई प्रभाव शिक्षकों पर नहीं पड़ा। शिक्षक डिजिटल हाजिरी को तैयार नहीं हुए। डीजीएसई के निर्देश के मुताबिक सभी जिलों में अफसरों की टीमों ने शुक्रवार को इसका निरीक्षण भी किया था।

कुछ क्षेत्रों में किसी ने हाजिरी नहीं लगाई

शिक्षकों को हाजिरी के लिए समझाया भी गया था, लेकिन इसका शिक्षकों पर कोई असर नहीं हुआ। शिक्षक किसी तरह से डिजिटल हाजिरी लगाने के लिए तैयार नहीं है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 0.62 फीसदी शिक्षकों ने सुबह हाजिरी लगाई। 0.33 शिक्षकों ने दिन के समय हाजिरी लगाई। शुक्रवार को पूरे प्रदेश और शाहजहांपुर में एक भी शिक्षक ने हाजिरी नहीं लगाई। गाजियागबाद बस्ती और शाहजहांपुर में एक भी शिक्षक ने शाम की हाजिरी दर्ज नहीं की। बस्ती में सुबह की हाजिरी लगाई गई । वहीं बाराबंकी समेत कई जिलों में शिक्षको ने डिजिटल हाजिरी को लेकर प्रदर्शन भी किए।

Latest news
Related news