Thursday, October 31, 2024

Dial 112: महिला कर्मियों के खिलाफ प्रशासन का कड़ा रुख, कई मामलों में दर्ज की FIR

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में वेतन बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं उत्तर प्रदेश की डायल 112 सेवा की महिला कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने FIR दर्ज कराई है। इन पर बलवा भड़काने, इमरजेंसी सेवा बाधित करने और सरकारी निर्देशों के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बदले गए एडीजी

बता दें कि इससे पहले महिला कर्मियों के विरोध प्रदर्शन के बीच एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह पर आईपीएस नीरा रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि बीते दो दिनों से महिला कर्मचारी वेतन बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

मामले को तूल पकड़ता हुआ देखकर अफसरों की तैनाती में फेरबदल करने की बात सामने आ रही है। सहकारिता प्रकोष्ठ में तैनात डीजी आनंद कुमार को सीबीसीआईडी में तैनात किया गया है। इससे पहले 26 और 27 अक्टूबर की रात में यूपी के कई जिलों के आईएएस और पीसीएस अफसर बदले गए।

Latest news
Related news