Monday, October 28, 2024

पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में उमड़े श्रद्धालु, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

लखनऊ। यूपी के संगम नगरी प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। कड़कड़ाती ठंड और घना कोहरा के बाद भी लोगों ने गंगा मैया का जयघोष करते हुए गंगा के पवित्र जल में स्नान किया।भीषण ठंड भी भक्ति और श्रद्धा के सैलाब को रोकने में नाकामयाब रहा।

दस लाख श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

तड़के से ही महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग प्रयागराज के संगम तट पर जाते हुए दिखाई दिए। पौष पूर्णिमा के स्नान का समय सुबह चार बजे से शुरू होते ही श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचने लगे। बताया जा रहा है कि आज गंगा-यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में साधु- संतों के साथ साथ करीब दस लाख श्रद्धालु डुबकी सकते हैं। वहीं पौष पूर्णिमा पर स्नान पर्व के साथ ही एक महीने का कल्पवास भी शुरू हो जाएगा।

कल्पवास प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर शुरू

माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है। पुलिस और पीएसी के अलावा पैरामिलिट्री फ़ोर्स और एटीएस के कमांडो संगम तट पर निगरानी कर रहे हैं। वहीं कल्पवास भी शुरू हो जाएगा। बता दें कि दुनिया में कल्पवास प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर ही शुरू होता है।

Latest news
Related news