Thursday, September 19, 2024

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की रामभक्तों से अपील, जल्दबाजी न करें, धैर्य से करें दर्शन

लखनऊ। 22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज मंगलवार, 23 जनवरी से मंदिर में आम लोगों का दर्शन शुरू हो चुका है। सुबह 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। कई राज्यों से आये रामभक्त रामलला का दर्शन करना चाहते हैं। आज सुबह जैसे ही मंदिर के दरवाजे खुले अंदर जाने के भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि अब तक 3 लाख रामभक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन कर लिए हैं। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भक्तों से अपील की है।

जल्दबाजी न करें रामभक्त

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कल राम लला का विराजमान होना मतलब राम राज्य की शुरुआत होना है। ये हमारे लिए गर्व की बात है। जिस प्रकार से राम भक्तों का जनसैलाब अयोध्या धाम की ओर उमड़ रहा है इतनी भीड़ हो गई है मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि जल्दबाजी न करें। सरकार ने सुरक्षा की व्यवस्था की है और सभी प्रबंध किये गए हैं। रामभक्त धैर्य रखें और जल्दबाजी न करें।

3 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जानकारी के मुताबिक आज 3 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं। वहीं इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन भक्तों को निरंतर दर्शन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। इसे देखते हुए डिप्टी कलेक्टर रैंक के 8 अफसरों को मजिस्ट्रेट ड्यूटी में तैनात किया गया है।

Latest news
Related news