Thursday, November 21, 2024

Deoria News: इंटर कॉलेज में 90 से अधिक विद्यार्थियों की अचानक बिगड़ी हालत, जानें क्या है मामला?

लखनऊ : यूपी के देवरिया जिले के हाई स्‍कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक 90 से अधिक विद्यार्थियों की स्थिति खराब हो गई। बताया जा रहा है कि विद्यार्थियों की तबियत फूड प्वाइजनिंग की वजह से खराब हुई है। बता दें कि जिले के आश्रम पद्धति विद्यालय में 90 छात्र बीमार हो गए हैं. रामपुर कारखाना इलाके में स्थित स्‍कूल में इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. 90 विद्यार्थियों में 45 को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया है. इनमें से 45 शेष विद्यार्थियों का इलाज विद्यालय में ही चल रहा है. सुबह के नाश्ते के बाद 3 बच्‍चों को उल्टी, सिर में दर्द और बुखार की परेशानी शुरू हुई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इसके बाद विद्यार्थियों की संख्‍या लगातार बढ़ने लगी.

सुबह नाश्ते के बाद बच्चों की स्थिति बिगड़ी

देवरिया जिले के पंडित दिन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में बीते दिन सोमवार को सुबह नाश्ते के बाद बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी। बच्चों को अचानक सिर दर्द, उल्टी और बुखार जैसी शिकायत मिली, जिसके बाद इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली। जानकारी मिलने के तुरंत बाद प्रशासन मौके पर पहुंच कर सभी पीड़ित बच्चों को एम्बुलेंस से इमरजेंसी शिफ्ट करवाया.

मामले को लेकर जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया

इस मामले पर जिला अधिकारी दिव्या मित्तल व अन्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुबह नाश्ते के बाद बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई, आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां बीमार बच्चों का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. सभी बीमार बच्चों का इलाज सही से चल रहा है। इस दौरान बच्चों के अभिवावक से भी अपील करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं, बच्चे सुरक्षित है। जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Latest news
Related news