Friday, September 20, 2024

देवरिया हत्याकांड: प्रेमचंद यादव के परिवार से मुलाकात करेगा सपा डेलिगेशन, अखिलेश को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया से 2 अक्टूबर को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया। सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई करते हुए SDM और CO समेत कई सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। इसी बीच देवरिया के फ़तेहपुर गांव में सपा का डेलिगेशन मृतक प्रेमचंद यादव के घर जायेगा।

अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि आज समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन मृतक प्रेमचंद यादव के घर जाकर परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात करेगा। जिसके बाद सपा प्रमुख एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव को रिपोर्ट सौंपा जायेगा। वहीं सपा डेलिगेशन के आने की वजह से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव में मौजूद है। कई स्थानों पर देवरिया पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाई गई है।

पुलिस के साथ झड़प

मालूम हो कि इससे पहले सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मृतक के परिवार से मिलने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने जाने से रोक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके लोगों को खदेड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बैरिया चौराहे को जाम कर दिया। बाद में SP ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मृतक प्रेमचंद यादव के समर्थन में आये लोगों का कहना है कि यादव परिवार के साथ अन्याय हो रहा है। उनके परिवार के साथ गलत किया जा रहा है। उनके मकान पर जबरन बुलडोजर कार्रवाई करने की कोशिश हो रही है। दरअसल देवरिया हत्याकांड में प्रेमचंद यादव समेत 4 आरोपियों के सरकारी भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए क़ानूनी प्रक्रिया की जा रही है।

Latest news
Related news