Friday, September 20, 2024

देवरिया हत्याकांड: फतेहपुर में धारा 144 लागू, प्रेमचंद के अवैध कब्जे मामले में सुनवाई आज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए सामूहिक हत्याकांड को लेकर राज्य की योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच फतेहपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी गयी है। इसके बाद अब एक साथ पांच लोग एकत्रित नहीं हो सकते। इसके अलावा किसी भी तरह के धरना ,जुलूस पर भी रोक लगा दी गई है। मालूम हो कि सोमवार को सपा के प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने गांव में धारा 144 लगाने का फैसला किया है।

अवैध कब्जे मामले में सुनवाई

वहीं आज प्रेमचंद यादव के परिजनों की तरफ से किये गये अवैध कब्जे मामले में दोबारा सुनवाई होगी। इसे लेकर प्रेमचंद के परिवार वालों को और मौका दिया गया है। इससे पहले सोमवार को हुई नापी में नवीन परती, वन, खलिहान और मानस इंटर कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जे की जानकारी सामने आई। इसे लेकर रुद्रपुर के तहसीलदार अरुण यादव फिर से सुनवाई करेंगे।

सपा का डेलिगेशन करेगा मुलाकात

उधर, देवरिया के फ़तेहपुर गांव में सपा का डेलिगेशन मृतक प्रेमचंद यादव के घर जायेगा। बताया जा रहा है कि आज समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन मृतक प्रेमचंद यादव के घर जाकर परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात करेगा। जिसके बाद सपा प्रमुख एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। वहीं सपा डेलिगेशन के आने की वजह से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव में मौजूद है। कई स्थानों पर देवरिया पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाई गई है।

Latest news
Related news