Friday, September 20, 2024

Deoria Hatyakand: देवरिया पहुंचे अखिलेश यादव, थोड़ी देर में पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव देवरिया पहुंच गये हैं। वहां से उनका काफिला फतेहपुर गांव के लिए रवाना हो गया है। वहां वो सामूहिक हत्याकांड में मारे गए दोनों पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करेंगे। फतेहपुर में हुए 6 लोगों की निर्मम हत्या से यूपी के सियासत में गर्मी देखने को मिल रही है। सत्ताधारी दल और विपक्ष इस घटना के बाद एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। इसी बीच अखिलेश यादव ने देवरिया दौरे ने राजनीति का तापमान और बढ़ाने का काम किया है।

प्रशासन अलर्ट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दौरे को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए एसपी ने सोशल मीडिया सेल को एक्टिव कर दिया है। फतेहपुर गांव में भी राजनेताओं का आना-जाना तेज है। अखिलेश के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। रविवार की शाम से ही गांव में सख्त पहरा लगाया गया है। आईजी जे रविंद्र गौड़ ने रुद्रपुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों के साथ देर शाम तक बैठक की और पूरे कार्यक्रम का खाका तैयार किया। एसपी संकल्प शर्मा ने जानकारी दी कि गांव के पूर्वी और दक्षिणी छोर से वाहनों की आवाजाही पर सोमवार यानी 16 अक्टूबर को पूरी तरह रोक लगी रहेगी। प्रेम यादव के मकान अभयपुर से लेकर सत्यप्रकाश दूबे के मकान लेड़हा टोले तक जितने भी मार्ग है उसपर आवाजाही बंद रहेगी।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। जहां 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन सुबह-सुबह जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। जिसके बाद गुस्साएं मृतक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अभी इलाज चल रहा है।

Latest news
Related news