Friday, September 20, 2024

देवरिया हत्याकांड: सरकारी जमीन पर ही बना है प्रेम यादव का मकान, अब चलेगा बुलडोजर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए सामूहिक हत्याकांड में मारे गये प्रेमचंद यादव के आलीशान मकान की आज दूसरी बार पैमाइश हुई है। जिसके बाद उसे लेकर सारे सवाल दूर हो गये। दरअसल दूसरी बार हुए पैमाइश में भी प्रेमचंद यादव का मकान सरकारी जमीन पर ही पाया गया है। राजस्व विभाग की 20 सदस्यीय टीम ने गांव में सरकारी जमीनों की पैमाइश कर अंतिम रिपोर्ट सौंप दी है।

कभी भी चल सकता है बुलडोजर

रिपोर्ट आने के बाद रुद्रपुर के तहसीलदार अरुण यादव ने प्रेम यादव के पिता समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ बेदखली का आदेश जारी किया है। जिसके बाद अब कभी भी प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करने के आरोप में प्रेमचंद यादव के पिता रामभवन समेत गांव के चार अन्य लोगों को जुर्माने के साथ 5 अक्टूबर को नोटिस भेजा गया था। जमीन की पैमाइश में पता चला कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव का तीन मंजिला मकान ग्राम सभा की खलिहान, सरकारी स्कूल और वन विभाग के जमीन पर बना हुआ है। हालांकि बाद में प्रेम यादव पक्ष की तरफ से यह मांग की गई कि नये सिरे से दोबारा नापी कराकर फिल्ड बुक तैयार कराया जाए।

धारा 144 लागू

वहीं सामूहिक हत्याकांड को लेकर राज्य की योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच फतेहपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी गयी है। इसके बाद अब एक साथ पांच लोग एकत्रित नहीं हो सकते। इसके अलावा किसी भी तरह के धरना ,जुलूस पर भी रोक लगा दी गई है। मालूम हो कि सोमवार को सपा के प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने गांव में धारा 144 लगाने का फैसला किया है।

Latest news
Related news