Friday, September 20, 2024

देवरिया कांड: 16 अक्टूबर को फतेहपुर जायेंगे अखिलेश यादव, मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया के फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव मृतकों के पीड़ित परिजनों से मिलने फतेहपुर जायेंगे। इस दौरान अखिलेश मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 16 अक्टूबर दोपहर 3 बजे फतेहपुर गांव पहुंचेंगे।

पूर्वांचल की सबसे बड़ी घटना

बृजभूषण शरण सिंह ने देवरिया में हुए हत्याकांड पर दुःख जताया और कहा कि यह कोई छोटी मोती घटना नहीं है। यह पूर्वांचल की सबसे बड़ी घटना है। यह घटना पूरी तरह से प्रशासन की लापरवाही है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह दुखद घटना हुई है क्योंकि राजस्व मामलों के निपटारे में प्रशासनिक लेट लतीफी देखी जाती है। इस घटना में सीबीआई जांच के बारे में बात करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि CBI जांच प्रकरण को लटकाने का तरीका है।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। जहां 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन सुबह-सुबह जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। जिसके बाद गुस्साएं मृतक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अभी इलाज चल रहा है।

Latest news
Related news