Friday, September 20, 2024

Deoria Hatyakand: देवेश के मिलने से इंकार करने पर बोले अखिलेश- नेता लोग उसको ये सब समझा रहे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया के फतेहपुर गांव पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देवरिया कांड के मृतकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं मृतक सत्यप्रकाश के बेटे देवेश दुबे से अखिलेश यादव से मिलने को साफ़ इंकार कर दिया। इसे लेकर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।

नेताओं के समझाने पर नहीं मिला देवेश

सपा प्रमुख ने कहा कि मैंने भी सुना है कि वो परिवार नहीं मिलना चाहता वो उसकी भावना है। हो सकता है उसके बेटे की भावना ना भी हो, कुछ नेता है जो उसको समझा रहे होंगे। जब बुलडोजर से किसी की मां बेटी को जला दिया गया आप उस परिवार से मिलने नहीं गए। उस बेटे को सरकार ने ठंड में नंगा किया था, मैं तो कहता हूं उस बेटे से क्यों नहीं मिलते हो जाकर। मैं आर्थिक सहायता इस परिवार की और अगर वो परिवार कहेगा तो उस परिवार की भी करूंगा।

योगी की ये कैसी परिभाषा

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि योगी की सबसे बड़ी परिभाषा यही है जो दूसरों के दुःख को अपना दुःख समझे। मुख्यमंत्री जी को किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए, वो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के हैं किसी भी घटना से राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए।

तो नहीं जाती किसी की जान

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मैं मानता हूं डीएम ने जो बात कही कि रिटेलिएशन में घटना हुई। प्रेम यादव की जान नहीं जाती तो किसी की जान नहीं जाती। आखिरकार सरकार क्यों इस बात को छुपाना चाहती है कि प्रेम यादव को बुलाकर के मारा और किसने मारा। आप बताइए क्या सुल्तानपुर में एक ब्राह्मण डॉक्टर को ड्रिल से नहीं मार दिया, क्या उनके परिवार के बच्चों को आपने गले लगाया?

जानिए पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। जहां 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन सुबह-सुबह जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। जिसके बाद गुस्साएं मृतक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अभी इलाज चल रहा है।

Latest news
Related news