Wednesday, October 2, 2024

देवरिया हादसा: कर्मकांड के लिए गांव पहुंचा देवेश बोला- सब खत्म हो गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया से 2 अक्टूबर को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इसी बीच इस हादसे में मारे गए सत्यप्रकाश दुबे का बेटा देवेश गुरुवार को अपने घर फतेहपुर के लेड़हा टोला पहुंचा। वो एकादशा का कर्मकांड करने पहुंचा हुआ था।

सब कुछ खत्म हो गया

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवेश अपने रिश्तेदार व अन्य लोगों के साथ कर्मकांड करने पहुंचे। जहां पर उसकी नजर अपने और उजड़े हुए घर की ओर चली गई। इस देखते ही देवेश खुद को संभाल नहीं पाया और रोने लगा। उसने फफक-फफक कर रोते हुए कहा कि उसका सब कुछ खत्म हो गया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को देवेश ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने भाई अनमोल से मुलाकात की थी।

देवेश को देखकर रोने लगा अनमोल

वहीं अपने बड़े भाई को देखते ही अनमोल जोर-जोर से रोने लगा। वह घर जाने की जिद कर रहा था। दोनों भाई करीब आधा घंटा तक साथ में रहे। अनमोल ने जब देवेश से हलचल पूछा तो उसने मुस्कुराकर कहा कि घर पर सब ठीक है। फिर दोनों भाई मुस्कुराने लगते हैं। दोनों भाइयों के बीच हुए इस मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही है। बता दें कि अनमोल दुबे घटना के दिन से ही गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती है। उसकी हालत में सुधार आ रहा है।

देवरिया जायेंगे अखिलेश यादव

इसी बीच खबर आई है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव मृतकों के पीड़ित परिजनों से मिलने फतेहपुर जायेंगे। इस दौरान अखिलेश मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 16 अक्टूबर दोपहर 3 बजे फतेहपुर गांव पहुंचेंगे। वो फतेहपुर जाकर सत्य प्रकाश दुबे एवं प्रेम यादव के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। जहां 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन सुबह-सुबह जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। जिसके बाद गुस्साएं मृतक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अभी इलाज चल रहा है।

Latest news
Related news