Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज आयेगा फैसला, आज़म भी हैं आरोपी

अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज आयेगा फैसला, आज़म भी हैं आरोपी

लखनऊ। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के 2 जन्म प्रमाणपत्र केस में आज फैसला आ सकता है। मामले में 11 अक्टूबर को ही दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई थी। जिसके बाद रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट इसे लेकर अपना फैसला सुना सकती है। सबकी […]

Advertisement
  • October 18, 2023 5:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के 2 जन्म प्रमाणपत्र केस में आज फैसला आ सकता है। मामले में 11 अक्टूबर को ही दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई थी। जिसके बाद रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट इसे लेकर अपना फैसला सुना सकती है। सबकी नजरें अदालत के फैसले पर टिकी हुई है।

बीजेपी विधायक ने दर्ज कराया था मामला

बता दें कि वर्ष 2019 में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र को लेकर मुक़दमा दर्ज कराया था। इसमें बीजेपी विधायक द्वारा सपा नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को आरोपी बनाया गया। इस मामले में बहस पूरी हो चुकी है जिसके बाद आज यानी 18 अक्टूबर को फैसले की तारीख मुकर्रर की गई थी।

जानिए क्या है मामला

मालूम हो कि अब्दुल्ला आजम ने वर्ष 2017 में रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उस समय उनके प्रतिद्वंद्वी नवाब काज़िम अली खान ने अब्दुल्ला की कम उम्र को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम का चुनाव रद्द कर दिया। दरअसल अब्दुल्ला आज़म पर आरोप है कि उनके पास दो जन्म प्रमाण पत्र हैं। उनके पास एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका का तो दूसरा लखनऊ नगर पालिका का बना हुआ है।

लगे हैं ये आरोप

इसे लेकर अब्दुल्ला आज़म पर आरोप लगाये गये हैं कि उन्होंने दोनों जन्म प्रमाण पत्र का अपनी सुविधा के अनुसार समय-समय पर इस्तेमाल किया है। इस मामले में अब दोनों पक्षों की तरफ से बहस पूरी हो गई है और कोर्ट अपना फैसला सुनायेगी। कोर्ट आज़म खान के परिवार को राहत देती है या उनकी मुश्किलें बढ़ाती है। इसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।


Advertisement