Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हीट वेव से हो रही मौतों पर बोले दयाशंकर सिंह, “गर्मी में तो लोग मरते हैं”

हीट वेव से हो रही मौतों पर बोले दयाशंकर सिंह, “गर्मी में तो लोग मरते हैं”

लखनऊ। यूपी में लोग भीषण गर्मी से परेशान है। प्रचंड गर्मी पड़ने की वजह से जनता बेहाल है। गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है। तेज धूप और लू की वजह से लोगों की जान जा रही है। हीट वेव से बलिया में 8 दिन में 124 लोगों की […]

Advertisement
  • June 19, 2023 8:39 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी में लोग भीषण गर्मी से परेशान है। प्रचंड गर्मी पड़ने की वजह से जनता बेहाल है। गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है। तेज धूप और लू की वजह से लोगों की जान जा रही है। हीट वेव से बलिया में 8 दिन में 124 लोगों की मौत हो गई है। जबकि गोरखपुर के जिला अस्पताल में 12 घंटे के अंदर नाै मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बहुत गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है।

गर्मी में लोग मरते रहते हैं

मंत्री दयाशंकर सिंह ने हीट वेव से सैकड़ों लोगों की मौत को लेकर संवेदनहीन बयान देते हुए कहा है कि गर्मी में तो लोग मरते हैं। देखा जाता है कि गर्मी के दिनों में मृत्यु दर बढ़ जाती है। ये पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं। मरने वाले लोगों में 60-70 वर्षीय बुजुर्ग हैं। वहीं दयाशंकर सिंह के गैर-जिम्मेदाराना बयान से लोगों में भारी नाराजगी है।

लापरवाही से हुई मौत तो …

वहीं लगातार हो रही मौते को लेकर आज सीएम योगी ने अपने आवास पर बैठक बुलाई थी। CM योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अफसरों को निर्देश दिया है कि अगर लापरवाही से मौत हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव राजस्व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव वन एवं राहत आयुक्त समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।


Advertisement