Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • घोसी विधानसभा सीट से दारा सिंह ने भरा नामांकन पत्र, बोले- लोकसभा चुनाव की बुनियाद रखेंगे

घोसी विधानसभा सीट से दारा सिंह ने भरा नामांकन पत्र, बोले- लोकसभा चुनाव की बुनियाद रखेंगे

लखनऊ। मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान ने नामांकन किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दारा सिंह ने नामांकन भरा। नामांकन भरने के बाद दारा सिंह ने कहा कि हम यहां से 2024 लोकसभा चुनाव की बुनियाद रखेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में 80 में से […]

Advertisement
  • August 16, 2023 12:11 pm IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान ने नामांकन किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दारा सिंह ने नामांकन भरा। नामांकन भरने के बाद दारा सिंह ने कहा कि हम यहां से 2024 लोकसभा चुनाव की बुनियाद रखेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में 80 में से 80 सीटें बीजेपी जीतेगी।

बीजेपी ने दारा सिंह पर खेला दांव

मालूम हो कि यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने पूर्व घोसी विधायक एवं सपा नेता दारा सिंह पर ही दांव खेला है। बता दें कि दारा सिंह चौहान हाल ही में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी आलाकमान ने घोसी सीट के लिए दारा सिंह पर ही भरोसा जताया है।

जानिए कौन हैं दारा सिंह

दारा सिंह चौहान पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत उन्होंने बसपा से किया था। वर्ष 1996 से 2000 तक वो राज्यसभा के सदस्य थे। 2009 में बसपा के टिकट पर घोसी विधानसभा से चुनाव लड़े और जीत गए। इसके बाद 2015 में भाजपा में शामिल हो गए। वर्ष 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़ा। 2022 में बीजेपी को छोड़कर सपा में आ गए थे लेकिन अब फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं।


Advertisement