Friday, September 20, 2024

लोकसभा से निलंबित हुए दानिश अली तो छलका दर्द, बोले- जब मुझे गालियां दी गईं तो…

लखनऊ। संसद में हुई सुरक्षा चूक मामले को लेकर दोनों सदनों में शुरू हुए हंगामा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में आज 49 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। जिसमें बसपा से हाल ही में निष्काषित सांसद दानिश अली का नाम भी शामिल हैं। संसद से निलंबन पर दानिश अली ने प्रतिक्रिया दी है।

जानिए क्या बोले दानिश

उन्होंने कहा कि हमारा निलंबन अजीब है। हमें बताया गया है कि हमने संसदीय मर्यादा का उल्लंघन किया है। अब सरकार से सवाल करना संसदीय मर्यादा उल्लंघन की श्रेणी में कैसे आता है? इस दौरान दानिश अली ने सितंबर में लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान अपने साथ हुए घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब मुझे सदन में गालियां दी गईं तब मर्यादा का उल्लंघन नहीं हुआ लेकिन उस वक़्त तो न सांसद को निलंबित किया गया और न ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई।

क्या बोलीं डिंपल

बता दें कि आज सपा सांसद डिंपल यादव को भी निलंबित कर दिया गया। संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए अपने निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह अंततः सरकार की विफलता है। कल 80 से सांसद निलंबित किये गए। यह लोकतंत्र के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जो वातावरण अब हम देख रहे हैं, जहां हम अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं संसद में तो ये पूरी तरह से सरकार की नाकामी है। डिंपल यादव ने कहा कि हम बस चाहते थे कि गृह मंत्री आएं और 13 दिसंबर की घटना पर बात करें और सांसदों को सुने।

Latest news
Related news