लखनऊ। लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक को लेकर बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली ने कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें इन तस्वीरों में विज़िटर्स पास और एक जूता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि सदन में कूदने वाले एक शख्स ने यह जूता पहन रखा था। दानिश ने यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
56 इंच के कवच..
दानिश अली ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि 21 साल पहले हुए (13 दिसंबर) संसद पर हुए हमले की दिल दहला देने वाली याद दिलाते हुए, एक व्यक्ति दर्शक दीर्घा से लोकसभा सांसदों के क्षेत्र में कूद गया। इससे सांसदों की जान खतरे में पड़ सकती थी। इस घटना ने 56 इंच के कवच की खामियों को उजागर कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाला आदमी बीजेपी का मेहमान था।
गैलरी से कूदे दो युवक
मामले को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ सांसदों ने घेरकर दोनों युवकों को जमकर पीटा।
जानिए क्या बोलीं डिंपल
लोकसभा में सुरक्षा चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है। आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था। जो भी लोग यहां आते हैं। चाहे वे आगंतुक हों या रिपोर्टर, किसी के टैग नहीं हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।