Sunday, November 10, 2024

ज्ञानवापी सर्वे केस में कोर्ट कमिश्नर रहे विशाल सिंह की जान को खतरा, सीएम योगी को लिखा पत्र

लखनऊ। वाराणसी की ज्ञानवापी सर्वे केस में कोर्ट कमिश्नर रहे विशाल सिंह ने अपनी जान का खतरा बताया है। इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख गृह सचिव को पत्र लिखकर सुरक्षा बहाल करने की मांग की है। दरअसल 8 दिंसबर को ज्ञानवापी केस से जुड़े विशाल सिंह समेत अन्य सभी अधिवक्ताओं की सुरक्षा हटा दी गई थी।

जानिए पत्र में क्या लिखा

विशाल सिंह ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि ज्ञानवापी प्रकरण में मई 2022 में विशेष कोर्ट कमिश्नर उनकी नियुक्ति की गई थी। उनकी अध्यक्षता में ज्ञानवापी परिसर के कमीशन की कार्रवाई समाप्त हुई थी। उनके हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट वाराणसी जिला अदालत में सबमिट की गई थी। इस वजह से एक विशेष समुदाय के लोग उनसे काफी नाराज हैं। ऐसे में उनकी जान को खतरा है।

फिर से सुरक्षा बहाल करने की अपील

विशाल सिंह ने पत्र में आगे लिखा है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी। हालांकि 8 दिसंबर को उसे हटा लिया गया। अब उन्होंने गुहार लगाई है कि उनकी सुरक्षा फिर से बहाल कर दिया जाए अन्यथा उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। बता दें कि आज ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का रिपोर्ट पेश किया गया है।

Latest news
Related news