Monday, September 30, 2024

Cylinder: रेलवे ट्रैक पर एक बार फिर मिला सिलेंडर, रेलवे अधिकारियों में मचा बवाल

लखनऊ। यूपी के एक रेलवे ट्रैक से एक बार फिर से गैस सिलेंडर मिलने से बवाल मच गया है। गोविंदपुर और भीमसेन स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक को रोक लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक एक अन्य यात्री रेल के लोको पायलट ने गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशनों के बीच पटिरयों पर सिलेंडर जैसी वस्तु का देखकर ब्रेक लगा लिया।

ट्रेन लखनऊ जा रही थी

अतिरिक्त महानिदेशक प्रकाश डी ने कहा कि यह घटना तब घटी जब रेल सुबह 4 बजे मुंबई से लखनऊ की तरफ जा रही थी। वह गोविंदपुरी स्टेशन पहुंची ही थी कि सुबह लगभग 4 बजे ड्राइवर ने पटरी पर 1 सिलेंडर को देखा। जिसके बाद ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया। एडीजी ने कहा कि रेलवे अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस के साथ सयुंक्त रुप से जांच आरंभ कर दी है। जांच में पाया कि इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश नहीं थी।

अपराधिक साजिश नहीं

जांच में दावा किया गया है कि इस मामले में कोई बाहरी या अन्य आपराधिक साजिश शामिल नहीं है। एडीजी ने आगे कहा कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। जांच रिपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सिलेंडर रेलवे की संपत्ति थी और इसे सेक्शन इंजीनियर गोरखपुर द्वारा जारी किया गया था। यह गलती से किसी अन्य ट्रेन से गिर गया होगा। हाल ही में इस तरह की घटनाओं के बाद रेलवे अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।

Latest news
Related news