Monday, September 30, 2024

G20 के लिए तैयार ताज! इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के बेटा-बहू आज करेंगे दीदार

लखनऊ। 9 और 10 सितंबर को होने वाले G20 सम्मलेन के लिए देश की राजधानी दिल्ली में दुनिया के टॉप लीडर्स जुट गए हैं। वहीं मेहमानों के स्वागत के लिए ताज भी तैयार है। G20 के मेहमानों को लेकर यहां पर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। इसी कड़ी में आज इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के बेटा-बहू ताज का दीदार करने पहुंचेंगे।

आम पर्यटकों के लिए खुला रहेगा ताज

बता दें कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के पुत्र कीसेंग पैनरेपए अपनी पत्नी के साथ दोपहर में 1.30 बजे सड़क मार्ग से होटल ताज कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। इसके बाद 2.40 से 3.45 बजे तक ताजमहल को देखेंगे फिर वहां से 4 बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के बेटा-बहू के दौरे के दौरान ताजमहल आम पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।

एयरपोर्ट से ताजमहल तक साफ़-सफाई जारी

खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल के बीच के रूट को चमकाया गया है। दीवारों पर ख़राब हुई पेंटिंग को सही किया गया है और डिवाइडरों और सड़क किनारे नए फूलदार पौधे लगाए हैं। साथ ही मेट्रो पिलर पर पेंटिंग की गयी है। शुक्रवार की छुट्टी में ताजमहल में साफ-सफाई और रंगाई-पुताई किया गया। ताजमहल में टैंक का पानी बदला गया। सेंट्रल टैंक में नीले रंग का पेंट कराया गया है।

Latest news
Related news