लखनऊ। अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर इन दिनों यूपी एटीएस और सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। सीमा को लेकर रोज नई-नई जानकारी सामने आ रही है। एटीएस लगातार सीमा और उसके पति सचिन से पूछताछ कर रही है। सीमा हैदर मामले में अब मोबाइल डाटा का इंतजार है। सीमा हैदर के 2 टूटे और 3 सही मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए है। कोर्ट ने पुलिस को डाटा रिकवरी की अनुमति दे दी है। इसके अलावा जांच एजेंसियां फॉरेंसिक एविडेंस जुटाने में लगी है। ATS एक फर्जी पासपोर्ट की भी जांच कर रही है। बता दें कि सीमा के खिलाफ अब तक पुख्ता सबूत नहीं मिले है।
रिंद मुस्लिम है सीमा हैदर
सीमा के मैरिज सर्टिफिकेट से पता चला है कि वह रिंद मुस्लिम है। सीमा के पिता का नाम गुलाम रजा है और वह मूल रूप से पकिस्तान के खैरपुर मीर जिले की निवासी है। सीमा की जब पहली शादी हुई थी तो वह मात्र 19-20 साल की थी। रिंद मुसलमानों की अगर बात करें तो यह एक बलूच जनजाति है। जो मुख्य रूप से पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान और खाड़ी देशों में रहती है।
सीमा के पास से मिला ये-ये सामान
बलूच लोककथाओं के मुताबिक मीर जलाल खान के चार बेटें थे, जिसमें से एक बेटे रिंद खान ने इस जनजाति की स्थापना की थी। वहीं एटीएस की टीम को सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 5 पाकिस्तान ‘अधिकृत’ पासपोर्ट, 4 मोबाइल फ़ोन, अधूरे नामा और पता वाला एक बिना इस्तेमाल किया हुआ एक पासपोर्ट और एक पहचान पत्र मिला है।