Thursday, September 19, 2024

Contaminated: जल जीवन नहीं बल्कि बना मौत का कारण, दूषित पानी से गई 1 बच्चे की जान

लखनऊ। नेवादा ब्लॉक के घूरी गांव में गंदगी और दूषित जल से इलाके में तबाही मच रखी है। एक मासूम बच्चे की दूषित पानी पीने से दर्दनाक मौत हो गई है। गांव के हैंडपंप से निकल रहे दूषित पानी व फैली गंदगी ने पूरे गांव को बीमार कर दिया है। दूषित पानी के सेवन से गांव के लोग बीमार हो रहे है।

दूषित पानी से बीमार आधा दर्जन लोग

घूरी गांव के लोग मजबूर है दूषित पानी पीने के लिए। आधा दर्जन से अधिक लोग पानी से जनित इस भयंकर बीमारी की चपेट में आ गए हैं। इनमें आनीशा, गुजांना, निशा और अंकिता का सराय अकील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मुक्तेश द्विवेदी का कहना है कि आर्यन की मृत्यु उल्टी और दस्त से ग्रसित थे। उन्हें गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पंहुचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

गांव में भय का माहौल

डॉक्टरों का कहना है कि यह सब दूषित पानी पीने के कारण हो रहा है। जो गांव के एक हैंडपंप से निकल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक जिसने भी इस हैंडपंप का पानी पिया, उसकी तबियत खराब हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर पानी की सैंपल लिया है और दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। गांव में दवाइयों का वितरण किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

Latest news
Related news