Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • माफिया मुख्तार के समर्थन में कॉन्स्टेबल ने लिखा – अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल…यूपी पुलिस अब करेगी सस्पेंड

माफिया मुख्तार के समर्थन में कॉन्स्टेबल ने लिखा – अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल…यूपी पुलिस अब करेगी सस्पेंड

लखनऊ। यूपी में पुलिस के एक कॉन्स्टेबल द्वारा माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस लगाना महंगा पड़ सकता है। दरअसल मामला सामने आने के बाद सिपाही को सस्पेंड किया जा सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है। योगी के दम पर उछल रहे बता दें कि लखनऊ के बख्शी […]

Advertisement
  • April 1, 2024 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी में पुलिस के एक कॉन्स्टेबल द्वारा माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस लगाना महंगा पड़ सकता है। दरअसल मामला सामने आने के बाद सिपाही को सस्पेंड किया जा सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है।

योगी के दम पर उछल रहे

बता दें कि लखनऊ के बख्शी तालाब थाने में तैनात सिपाही मोहम्मद फैयाज ने माफिया मुख़्तार के समर्थन में दो स्टेटस लगाए थे। स्टेटस का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फयाज खान ने माफिया को शेर-ए-पूर्वांचल कहा था। साथ में ये भी लिखा था कि जिन लोगों के बाप-दादा मुख़्तार स डरा करते थे वो भी अब योगी के दम पर उछल रहे हैं।

जानें क्या था स्टेटस में

अपने एक स्टेटस में फयाज खान ने लिखा है कि जिंदा रहेगा वो तो दिलों में आवाम के, ऐ दिन ना उसकी मौत पे रंजो मलाल कर। हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर। अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल मुख्तार अंसारी। दूसरे स्टेटस में लिखा गया है कि शेर की खुराहट से जिनके आका बाप-दादा की पेंट गीली हो जाती थी। वो आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं।


Advertisement