Tuesday, December 3, 2024

दीपावली पर आमलोगों को मिली गुड न्यूज़, इन रूट्स पर चलाई जाएंगी अधिक बसें

लखनऊ: दिवाली बेहद करीब है, ऐसे में त्योहार पर लोग अपने घर जाते हैं. इस दौरान सभी बसों और ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी को देखते हुए अब यूपी रोडवेज ने बड़ा कदम उठाया है. दिवाली के त्योहार को देखते हुए यूपी रोडवेज त्योहार से तीन दिन पहले भीड़भाड़ वाले सड़कों पर 150 अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके साथ ही दिल्ली रूट के लिए अलग से बसों की व्यवस्था की जाएगी.

यूपी रोडवेज ने तैयारी शुरू की

त्योहार पर अपने घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से अधिक से अधिक बसें चलाने की तैयारी है. जिसके तहत त्योहार से तीन दिन पहले विभिन्न रूटों पर 150 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए उन मार्गों का चयन किया गया है, जहां भीड़भाड़ होती है।

त्योहारी सीजन को देखते हुए चलाई जाएंगी बसें

अधिक से अधिक बसें चलने से लोगों को परेशानी कम होगी और वे आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे. इसका मकसद साफ है कि त्योहार के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी न हो और वे समय पर अपने घर पहुंच सकें. जिन रूटों पर अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू की जाएंगी उनमें कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग, अवध बस स्टैंड, गोरखपुर, बहराईच, गोंडा और बनारस समेत कई अन्य रूट शामिल हैं।

बस ऑपरेटरों से बातचीत करके चलाई जाएंगी बसें

इसके अलावा परिवहन विभाग ने राज्य के अधिकांश प्रखंडों और गांवों तक बस सेवा उपलब्ध कराने की भी पहल की है. जिसमें यूपी रोडवेज 3000 रूटों पर निजी बस ऑपरेटरों से संबंध स्थापित करके चलेगा और इन रूटों पर समन्वय बनाकर ब्लॉक से गांव तक बसों की आवाजाही तय करेगा. यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि ये बसें हाईवे और लिंक रोड के बीच दिन में एक बार चलेंगी।

Latest news
Related news