लखनऊ। सर्द उत्तरी-पश्चिमी हवाओं व गलन के कारण प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया। कहीं कहीं दिन में गुनगुनी धूप ने थोड़ी राहत तो दी मगर सर्द हवाओं की वजह से गलन बरकरार रही। इस दिन शाहजहांपुर सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें, IMD ठंड की चेतावनी बरकरार रखते हुए कहा है कि अगले दो दिनों तक अभी इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार निचले क्षोभमंडल में प्रचलित मंद लेकिन सर्द उत्तरी-पश्चिमी हवाओं, नमी की प्रचुरता व काफी ऊंचाई तक विस्तृत निम्न वायुमंडलीय स्थिरता के संयक्त प्रभाव से पड़ रहे घने से अत्यधिक घने कोहरे का दौर आगे भी जारी रहने के कारण दिन में विकिरणीय ऊष्मन में कमी आई वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।
कोहरे के साथ हुई शुरुआत
लखनऊ में बुधवार को सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई, दिन में गुनगुनी धूप ने थोड़ी राहत दी मगर सर्द हवाओं के कारण से गलन बरकरार रही। IMD ने ठंड की चेतावनी बरकरार रखते हुए कहा कि अगले 2 दिनों तक अभी इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
कोलड डे की बनेगी स्थिति
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार निचले क्षोभमंडल में प्रचलित मंद लेकिन सर्द उत्तरी-पश्चिमी हवाओं, नमी की प्रचुरता व काफी ऊंचाई तक विस्तृत निम्न वायुमंडलीय स्थिरता के संयक्त प्रभाव से पड़ रहे घने से अत्यधिक घने कोहरे का दौर आगे भी जारी रहने के कारण दिन में विकिरणीय ऊष्मन में आई कमी के कारण, अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे रहा। जिससे प्रदेश भर में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रही वहीं 26 जनवरी तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आने पर स्थिति में बिना किसी विशेष बदलाव के मामूली सुधार होने के आसार हैं।
ये इलाके रहे सबसे ठंडे
बुधवार को प्रदेश के सीतापुर हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा, कासगंज, हाथरस, एटा, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया आदि इलाकों में शीत दिवस (कोल्ड डे) से अति शीत दिवस (सीवियर कोल्ड डे) की स्थिति रही।
सबसे कम तापमान
बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में गोरखपुर, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए बहराइच, हापुड, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।