Monday, October 28, 2024

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी, नोएडा से लखनऊ तक तेज शीतलहर के लिए रेड अलर्ट

लखनऊ। यूपी में ठंड का सिलसिला जारी है। प्रदेश में लगातार शीत दिवस की स्थिति बनी हुई हैं और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में शीत लहर का दौर जारी

बता दें, 23 जनवरी को भी राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, मुजफ्फरनगर में अत्यधिक ठंडा दिन रहने की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई हिस्सों में बेहद घना कोहरा छाया रहेगा। चुर्क में सोमवार को सबसे ठंडा दिन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। राज्य में कई जगहों पर घने से भी अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में ज़्यादातर इलाकों में आज भी गंभीर कोल्ड डे रहने का अनुमान जताया गया है।

रेड अलर्ट जारी

IMD ने आज मेरठ, बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बदायूँ, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी शाहजहांपुर और बहराइच में घने से भी घना कोहरा और अत्यधिक ठंडा दिन रहने का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ग़ाज़ियाबाद, सहारनपुर, नोएडा, मथुरा, बुलंदशहर, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, भीमनगर कांशीराम नगर, एटा फ़िरोज़ाबाद, फ़र्रुख़ाबाद, मैनपुरी, हरदोई, सीतापुर बाराबंकी, गोंडा और श्रावस्ती में कोहरे के साथ अत्यधिक ठंडा दिन रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यलो अलर्ट जारी

यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, फ़ैज़ाबाद, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, लखनऊ, अमेठी, उन्नाव और कन्नौज में कोहरे और कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ग़ाज़ीपुर, प्रयागराज, जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, कानपुर, फ़तेहपुर, औरैया और इटावा में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

तीन दिन राहत नहीं

यूपी में 3 दिन सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है, प्रदेश में आने वाले दिनों में भी कोल्ड दिवस की स्थिति बनी रहेगी। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक ठंडा दिन चुर्क में दर्ज किया गया है, जहां न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। फ़िलहाल अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत के आसार नहीं है।

Latest news
Related news