लखनऊ: संभल में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। अब जिला प्रशासन ने संभल में मस्जिद के बगल में बनी अवैध दुकानों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। इनमें से एक दुकान को ध्वस्त भी कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक पुराने कुएं की खुदाई के दौरान की गई। यह […]
लखनऊ: संभल में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। अब जिला प्रशासन ने संभल में मस्जिद के बगल में बनी अवैध दुकानों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। इनमें से एक दुकान को ध्वस्त भी कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक पुराने कुएं की खुदाई के दौरान की गई। यह भी जानकारी मिली है कि दुकानें सरकारी ज़मीन पर बनी थीं लेकिन मस्जिद कमेटी उनका किराया वसूल रही थी। उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संभल कोतवाली के सामने बनी मस्जिद के कुएं की खुदाई के दौरान डीएम राजेंद्र पैंसिया को इसके आसपास अतिक्रमण दिखा। रविवार (12 जनवरी 2024) को जब उन्होंने इसकी जांच कराई तो पता चला कि यहां बनी 12 दुकानें अवैध हैं। इनमें से एक दुकान को तत्काल ढहा दिया गया। इसके अलावा बाकी बची 11 दुकानों को भी अल्टीमेटम दिया गया।एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि ये दुकानें सड़क पर कब्जा करके बनाई गई थीं और पैमाइश के दौरान ये अवैध पाई गईं।
कार्रवाई के दौरान दुकानदार इससे संबंधित कोई कागज नहीं दिखा पाए। इसके बाद संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने दुकानदारों के साथ बैठक की। दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर यह अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया, नहीं तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर सभी दुकानों को ध्वस्त कर देगा। यह भी सामने आया कि मस्जिद कमेटी ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई दुकानों से किराया वसूला था। इसके बाद कुछ दुकानदारों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है।
इस मामले पर SDM वंदना मिश्रा ने कहा है कि जिस जगह पर दुकाने बनी हुई है, उस जगह पर सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इससे यह मालूम हो रहा है कि दुकानें सरकारी जमीन पर ही बनाई गई हुई हैं। इसी संबंध में बैठक की गई है। बैठक में यह कहा गया है कि खुद ही आप अपनी दुकानों को हटा लें। इस मामले में अबतक 12 दुकानें को निर्देश दिए गए हैं। इन लोगों के मुताबिक 12 दुकानों में से 11 दुकानों का किराया मस्जिद की तरफ से ही लिया जाता है.