Saturday, September 28, 2024

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम योगी की युवाओं से अपील, नशे से खुद को बचाना होगा

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यानी 12 अगस्त को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 के अवसर पर नशामुक्त प्रदेश- सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने युवाओं से अपील की कि नशे से बचकर रहे। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशा मुक्त यूपी बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

देश-प्रदेश के बारे में सोचे युवा

सीएम योगी ने कहा कि नशा जवानी को समाप्त करने का कारण है। जवानी में देश, समाज व अपने सपनों को बुनना ताकि वो नशे के चक्कर में पड़ कर अपना शरीर न ख़राब कर सके। नशा करने वाले व्यक्ति का शरीर खराब हो जाता है फिर वह कोई भी काम सही से नहीं कर पाता है। इसलिए नशा करने के बजाये हमें अपने शरीर को फ़ीट रखना चाहिए। इससे हम अपने देश और प्रदेश की प्रगति के बारे में सोच पायेंगे।

2 करोड़ युवाओं को बांटे टैबलेट

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के साथ सबको जुड़ना है। हमारी सरकार युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। हमने 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट बांटे हैं ताकि युवा तकनीकि से जुड़ सके। इस मौके पर सीएम योगी के साथ मंच पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर भी उपस्थित रहे।

Latest news
Related news