लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी उत्तर प्रदेश में एक्टिव हो गई है। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अमित शाह इन सभी के साथ बैठक करने वाले हैं। इसी बीच खबर आई है कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से मुलाकात के लिए समय मांगा है।
मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति के साथ-साथ संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे जबकि दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को दिल्ली आयेंगे।
इन नामों पर लगेगी मुहर
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री के साथ होने वाले बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए प्रस्तावित नामों पर आखिरी मुहर लग सकती है। इसमें ओम प्रकाश राजभर, आकाश सक्सेना और दारा सिंह चौहान का नाम सामने आ रहा है। हालांकि बीजेपी की तरफ से अब तक किसी नाम पर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
पार्टी सिंबल पर चर्चा
इसके अलावा ये खबर भी सामने आ रही है कि इस बैठक में निषाद पार्टी, सुभासपा और अपना दल (एस) की सीटों को लेकर चर्चा की जाएगी। इन तीनों दलों ने अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारने की बात कही हैं। ऐसे में अब बीजेपी क्या रुख अपनाने वाली है, इस पर चर्चा की जायेगी।