Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 3 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी, रेल डाक सेवा के नए भवन का करेंगे लोकार्पण

3 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी, रेल डाक सेवा के नए भवन का करेंगे लोकार्पण

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन दिन के दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी रेल डाक सेवा के नए भवन, प्रदेश के अत्याधुनिक और हाईटेक थानों में से एक गोरखनाथ थाना एवं एम्स थाना भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा गुरु पूर्णिमा पर्व के आयोजन एवं गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव में भाग लेंगे। नवनिर्मित […]

Advertisement
  • July 2, 2023 6:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन दिन के दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी रेल डाक सेवा के नए भवन, प्रदेश के अत्याधुनिक और हाईटेक थानों में से एक गोरखनाथ थाना एवं एम्स थाना भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा गुरु पूर्णिमा पर्व के आयोजन एवं गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव में भाग लेंगे।

नवनिर्मित रेल डाक सेवा का करेंगे लोकार्पण

बता दें कि सीएम योगी आज यानी कि रविवार दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां पर शाहपुर थाने के नजदीक नवनिर्मित रेल डाक सेवा जी डिवीजन, एल 2-पीएच के भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह का आयोजन पोस्टल विभाग की ओर से हो रहा है।

अपने गुरुओं की पूजा करेंगे सीएम

वहीं कल यानी कि सोमवार को सुबह 5 बजे से 12 बजे तक गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित आरती, भजन-कीर्तन, सामूहिक भोज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी नाथपंथ के प्रवर्तक गुरु गोरक्षनाथ, दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समेत नाथ पंथ के सभी प्रवर्तकों का पूजन करेंगे। साथ ही अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे।


Advertisement