Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दो दिन के अयोध्या दौरे पर जायेंगे CM योगी, रामलला का करेंगे दर्शन

दो दिन के अयोध्या दौरे पर जायेंगे CM योगी, रामलला का करेंगे दर्शन

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला की नगरी अयोध्या जाएंगे। सीएम योगी अपने दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर आज शाम 5 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। अयोध्या जाकर सीएम योगी सभागार में अफसरों संग समीक्षा बैठक करेंगे, जहां विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा 15 जून को हनुमानगढ़ी अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे। सीएम […]

Advertisement
  • June 14, 2023 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला की नगरी अयोध्या जाएंगे। सीएम योगी अपने दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर आज शाम 5 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। अयोध्या जाकर सीएम योगी सभागार में अफसरों संग समीक्षा बैठक करेंगे, जहां विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा 15 जून को हनुमानगढ़ी अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे। सीएम योगी रामलला का भी दर्शन करेंगे। इस दौरान वो मंदिर निर्माण का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

सोशल मीडिया पर बुलडोजर बाबा का क्रेज

दूसरी तरफ ट्विटर पर सीएम योगी के 25 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में कई नेताओं और मशहूर हस्तियों को पीछे छोड़ चुके हैं। बता दें कि सीएम योगी ने सितंबर 2015 में अपना आधिकारिक ट्विटर हैंडल शुरू किया था। जब सीएम योगी ट्विटर पर थे उस वक़्त वो सांसद थे। वर्ष 2017 में यूपी के सीएम बनने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई। बतौर सीएम वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशसंकों की संख्या 2 .5 करोड़ हो चुकी है।


Advertisement