Friday, September 20, 2024

गाजीपुर हादसे पर सीएम योगी सख्त, 3 अधिकारी सस्पेंड, 1 की सेवा समाप्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हाईटेंशन तार गिरने से यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। जिस कारण 6 लोगों की मौत हो गई और शादी का माहौल मातम में बदल गया। वहीं कई लोग झुलस गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। सीएम योगी ने इस घटना के बाद सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद 3 अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि एक की सेवा समाप्त कर दी गई है।

सरकार सख्त

ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने अभियंता मनीष, एसडीओ संतोष चौधरी और जेई प्रदीप कुमार राय को निलंबित कर दिया। वहीं लाइनमैन नरेंद्र (संविदा कर्मी) की सेवा समाप्त कर दी गई। मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों का बेहतर इलाज किया जाए। ए. के. शर्मा पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मऊ और गाजीपुर भी गए।

बस में 50 से 55 लोग सवार

बता दें कि 11 मार्च, सोमवार को मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के खिरिया गांव से शादी में शामिल होने के लिए गाजीपुर आ रहे थे। मरदह थाना क्षेत्र में महाहर धाम के पास बिजली का हाईटेंशन तार बस पर गिर गया। बस में दुल्हन पक्ष के 50 से 55 लोग सवार थे। ये लोग मंदिर में शादी करवाने जा रहे थे। नंदू पासवान अपनी बेटी की शादी करवाने गाजीपुर के महाहर धाम जा रहे थे। उनकी बेटी की शादी मंदिर में होने वाली थी। दूल्हे पक्ष के लोग मंदिर पहुंच गए थे लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों के पहुंचने से पहले ही ये दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 6 लोगों की जलकर मौत हो गई।

Latest news
Related news