लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मामलों पर और सख्त हो गई है। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि यदि कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करे तो उसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर जबरदस्ती धर्मांतरण कराने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ सख्त […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मामलों पर और सख्त हो गई है। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि यदि कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करे तो उसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर जबरदस्ती धर्मांतरण कराने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में 27 नवंबर 2020 से धर्मांतरण का कानून लागू है। सरकार धर्मांतरण को लेकर जो एक्ट लेकर आई थी उसका सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। जो लोग लव जिहाद के दायरे में लाते हुए धर्मांतरण की तरफ जोर दे रहे हैं उनके खिलाफ विधि संबंधित कार्रवाई की जायेगी।
मालूम हो कि पिछले दिनों गाजियाबाद के एक बच्चे को ऑनलाइन गेमिंग के द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर स्पेशल डीजी ने कहा कि इस मामले में गाजियाबाद की मस्जिद के एक मौलवी को अरेस्ट किया गया है। मालूम हो कि यूपी सरकार द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक प्रदेश में 2021 से अप्रैल 2023 तक धर्मांतरण के 427 केस दर्ज हो चुके हैं।