Saturday, September 28, 2024

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले सीएम योगी- आतंकवाद ने पाकिस्तान को डूबो दिया

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को यूपी के सभी 75 जिलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आजादी की कीमत हर व्यक्ति को याद है। आज़ादी से एक दिन पहले ही देश 3 हिस्सों में बंटा था। सनातन राष्ट्र को विभाजन की ओर ढकेला गया था।

कांटा बोयेगा तो फूल कहां से मिलेगा

कार्यक्रम में सीएम योगी ने पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की दुर्गति किसी से छिपी हुई नहीं है। जो कांटा बोयेगा वो फूल मिलने की उम्मीद नहीं करेगा। विभाजन का निर्णय त्रासदीपूर्ण था। आतंकवाद ने पाकिस्तान को डूबो दिया है। खाने के लाले पड़े हैं। स्वार्थ के लिए देश का बंटवारा हुआ था। आज भारत आगे बढ़ रहा है जबकि पाकिस्तान में कोई सुरक्षित नहीं है।

नफरती मानसिकता ने किया देश का विभाजन

बता दें कि मौके पर सीएम योगी ने विभाजन की अमानवीय विभीषिका पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा था कि देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणाम स्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई।’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि। इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

Latest news
Related news