Wednesday, September 25, 2024

सीएम योगी बोले- 6 वर्षों में स्कूलों में बढ़ी 55 से 60 लाख बच्चों की अतिरिक्त संख्या

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बेसिक शिक्षा के 1.91 करोड़ बच्चों को पोशाक, जूते मोजे व स्टेशनरी के लिए 2300 करोड़ रुपये भेजे। सीएम योगी ने शिक्षा सत्र 2023-24 में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रेस, मोज़े, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग के लिए प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपए की धनराशि उनके माता-पिता के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से जारी की।

कितने देश की इतनी आबादी नहीं

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि पिछले 6 वर्षों में 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में दाखिला लिए हैं। बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की अब 1 करोड़ 91 लाख से ज्यादा हो चुकी है। जब इन संख्या को देखता हूं तो ख्याल आता कि कई देशों की तो आबादी भी इतनी नहीं है।

पिछली सरकार पर कसा तंज

सीएम योगी ने आगे कहा कि विगत 6 वर्षों के दौरान यूपी में समग्र विकास की भावना को साकार करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का काम किया गया है। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में आने के लिए उत्साह नहीं था। बच्चें स्कूल आने से डरते थे। विद्यालयों में पेड़ों की जगह झाड़ियां देखी जाती थी। अब उन्हीं विद्यालयों की दीवारों पर बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति पेंटिंग के रूप में नजर आती है।

Latest news
Related news