Wednesday, October 2, 2024

CM योगी बोले- ‘तारीख पर तारीख’ कतई स्वीकार नहीं, जानिए क्या है मामला

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर की गयी तैयारियों और कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कई बड़े अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इस दौरान सीएम योगी ने इस दौरान सीएम योगी ने पारिवारिक बंटवारे, पैमाइश जैसे आमजन से जुड़े राजस्व वादों के निस्तारण में अनावश्यक लेट लतीफी पर नाराजगी जताई।

‘तारीख पर तारीख’ स्वीकार नहीं

सीएम योगी ने इस संबंध में तहसीलवार प्रदर्शन रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि राजस्व वादों में ‘तारीख पर तारीख’ की प्रवृत्ति कतई स्वीकार नहीं की जा सकती हैं। ऐसा करने वाले लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि राजस्व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। साथ ही इस मामले में आवश्यकतानुसार मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी।

संवेदनशील इलाकों में सड़क पर उतरे अधिकारी


वहीं मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शारदीय नवरात्रि में प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर हुई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण की शुरुआत होने जा रही है तो इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी की है। साथ ही उन्होंने संवेदनशील इलाकों में बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज और पुलिस कप्तान तक को सड़क पर उतरने का निर्देश दिया। अश्लील गीतों और कानफोड़ू डीजे संगीत की अनुमति नहीं रहेगी।

Latest news
Related news