लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने 2 दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे है। जहां उन्होंने थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय का लोकार्पण किया। बता दें कि थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय उत्तर प्रदेश का पहला आदिवासी संग्रहालय है। सीएम योगी ने इस दौरान जनसभा को भी संबोधित किया। बलरामपुर पर गौरव का एहसास बलरामपुर में थारु […]
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने 2 दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे है। जहां उन्होंने थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय का लोकार्पण किया। बता दें कि थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय उत्तर प्रदेश का पहला आदिवासी संग्रहालय है। सीएम योगी ने इस दौरान जनसभा को भी संबोधित किया।
बलरामपुर में थारु जनजाति संग्रहालय का लोकार्पण करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग का विकास हो रहा है। गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। देश अब बदल रहा है। बलरामपुर गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। इस विरासत पर गौरव का अहसास होना चाहिए। जनजातीय समाज के बारे में सीएम ने कहा कि वो लोग जड़ों से जुड़े हुए हैं।
बता दें कि इस संग्रहालय में थारू संस्कृति से जुड़ी सारी चीजें मौजूद हैं। पांच एकड़ में बने इस संग्रहालय को बनाने में 30 करोड़ रुपये खर्च हुए है। बलरामपुर के पचपेड़वा ब्लॉक में मौजूद इस संग्रहालय में थारूओं की वेश-भूषा, कलाकृतियां, प्राचीन उपकरण, वाद्य यंत्र एवं औजारों को संग्रहित करके रखा जायेगा।