Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अयोध्या पहुंचे CM योगी, हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

अयोध्या पहुंचे CM योगी, हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

लखनऊ। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर आये हुए हैं। यहां पहुंचकर सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही पीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल होने वाले अयोध्या दौरे से पहले सुरक्षा […]

Advertisement
  • December 29, 2023 10:32 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर आये हुए हैं। यहां पहुंचकर सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही पीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल होने वाले अयोध्या दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हुए हैं।

पीएम के दौरे को लेकर जबरदस्त माहौल

वहीं पीएम मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर रामनगरी में तैयारियां की जा रही है। दरअसल पीएम मोदी 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को हज़ारों करोड़ों की परियोजनाओं का उपहार देंगे। उनके आगमन को लेकर अयोध्या नगरी को त्रेता युग की तरह सजाया जा रहा है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर जबरदस्त उल्लास का माहौल है।

साधु-संत करेंगे पुष्पवर्षा

जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर को पीएम के दौरे को लेकर आसपास के जनपदों से भी लोग आ रहे हैं। गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, बाराबंकी और अंबेडकर नगर से लोग बड़ी संख्या में पीएम मोदी को देखने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो को लेकर अयोध्या के प्रमुख मठ-मंदिरों ने भी ख़ास तैयारी कर रखी है। बताया जा रहा है कि साधु-संत पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा करेंगे। घरों को भी सजाया गया है। आसपास के जिलो से गेंदा का फूल मंगाया गया है।


Advertisement