Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मणिपुर में शहीद हुए जवान को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को 50 लाख रुपये की मिलेगी आर्थिक मदद

मणिपुर में शहीद हुए जवान को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को 50 लाख रुपये की मिलेगी आर्थिक मदद

लखनऊ। मणिपुर में 10 मई को हुए नक्सली हमले में घायल होने वाले चंदौली निवासी आलोक कुमार राव शहीद हो गए हैं। कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। वहीं सीएम योगी ने शहीद हुए चंदौली निवासी असम राइफल्स के जवान आलोक राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। 50 […]

Advertisement
  • May 18, 2023 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। मणिपुर में 10 मई को हुए नक्सली हमले में घायल होने वाले चंदौली निवासी आलोक कुमार राव शहीद हो गए हैं। कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। वहीं सीएम योगी ने शहीद हुए चंदौली निवासी असम राइफल्स के जवान आलोक राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

50 लाख रुपये की आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवान के परिजन को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद आलोक राव के नाम पर करने का ऐलान किया है।

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि मणिपुर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद चंदौली निवासी असम राइफल्स के जवान अलोक राव को विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। शहीद जवान के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता तथा उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी। साथ ही संबंधित जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री आलोक राव के नाम पर किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में शहीद के परिजनों के साथ है।


Advertisement