Wednesday, February 5, 2025

सीएम योगी ने देवी पाटन मंदिर में की पूजा-अर्चना, स्कूली बच्चों में बांटी चॉकलेट

लखनऊ। अपने दो दिवसीय दौरे पर बलराम पहुंचे सीएम योगी ने आज सुबह-सुबह 51 शक्तिपीठों में से एक देवी पाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की। माता के मंदिर में पूरे विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी भवनियापुर स्थित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल पहुंचे। जहां वो कुछ समय स्कूली बच्चों के साथ रहे।

बच्चों को दी चॉकलेट

सीएम योगी ने बच्चों से स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। सीएम को अपने सामने देखकर बच्चे बेहद खुश हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें टॉफियां और चॉकलेट दी। इसके बाद एक-एक करके उनसे बात की। इसके बाद सीएम मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए रवाना हो गए।

अयोध्या में रामलला का लिया आशीर्वाद

इससे पहले कल सीएम योगी अयोध्या पहुंचे। वहां उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने GIC मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां पर 4 दिनों से चल रहे किसान मेले का समापन किया। सीएम ने रामनगरी अयोध्या में 1 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास -लोकार्पण किया।

Latest news
Related news