Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ, बोले- प्रधानमंत्री मोदी नए भारत के शिल्पी

CM योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ, बोले- प्रधानमंत्री मोदी नए भारत के शिल्पी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पी हैं और उनके नेतृत्व में भारत एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है। सीएम योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ सीएम योगी ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित […]

Advertisement
Chief Minister Yogi
  • September 17, 2023 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पी हैं और उनके नेतृत्व में भारत एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है।

सीएम योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ

सीएम योगी ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा कि बीते नौ साल में हमने बदलते भारत को देखा है जो कि एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 में भारत की वैश्विक ताकत का एहसास पूरे विश्व को हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पी हैं। यही प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल का प्रयास है। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कामगारों एवं कारीगरों को अब नई तकनीक से जोड़ेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा ?

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारी उद्योगों का बड़ा महत्व है लेकिन सूक्ष्म उद्योगों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। यही उद्योग देश को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। यही भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाएंगे। पुरानी सरकारों ने बड़े उद्योगों को आगे बढ़ाया। छोटों को पीछे करने का काम किया लेकिन इस चक्कर में बड़े उद्योगों को आगे नहीं बढ़ा पाए। इसका परिणाम यह रहा कि छोटे उद्योग कारीगर और शिल्पकार सब खत्म होते गए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अभी सबको बढ़ा रहे हैं।


Advertisement