Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम योगी ने 1200 करोड़ की लागत से 300 एकड़ में बनने वाले एथेनॉल प्लांट का किया शिलान्यास

सीएम योगी ने 1200 करोड़ की लागत से 300 एकड़ में बनने वाले एथेनॉल प्लांट का किया शिलान्यास

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है। इस दौरान सीएम योगी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस कड़ी में उन्होंने आज गीडा के सेक्टर-26 स्थित एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने केयान डिस्टलरी का शिलान्यास किया। बता दें कि 1200 करोड़ की लागत […]

Advertisement
  • August 12, 2023 9:04 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है। इस दौरान सीएम योगी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस कड़ी में उन्होंने आज गीडा के सेक्टर-26 स्थित एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने केयान डिस्टलरी का शिलान्यास किया। बता दें कि 1200 करोड़ की लागत से 300 एकड़ में यह प्लांट बनाया जायेगा। इससे 7.5 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ेगी आत्मनिर्भरता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस प्लांट के लगने के बाद लोगों को रोजगार मिलेगा। समय से सारी परियोजनाएं पूरी हो रही हैं। इस प्लांट में ऊर्जा का उत्पादन होगा और इससे ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम ने आगे कहा कि गोरखपुर में नए उद्योग लग रहे हैं। डेयरी का निर्माण किया जा रहा है। अब यहां पर बूचड़खाना नहीं बल्कि डेयरी लग रही हैं। इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में कोई सुरक्षित नहीं था। यहां के लोगों के पास मकान नहीं था लेकिन आज उत्तर प्रदेश के लिए पहचान संकट नहीं है।


Advertisement