Monday, October 28, 2024

सीएम योगी ने गन्ना किसानों से किया संवाद, बोले- पहले रहता था बकाया लेकिन…

लखनऊ। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में गन्ना किसानों से बात की। गन्ना किसानों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चीनी मिल बंद सी हो गईं थी। उत्तर प्रदेश में जब हमारी सरकार आई तब केवल 110 चीनी मिल मुश्किल से चल पा रही थी और उन पर 2010 से लेकर के 2017 के बीच गन्ने का बकाया था। आज हमारी सरकार में 120 चीनी मिल प्रदेश में चल रही हैं। कोरोना जैसी महामारी के बावजूद भी हमारी चीनी मिल चल रही हैं।

20 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ा गन्ने का मूल्य

बता दें कि कल हुई कैबिनेट मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को तोहफा दिया है। सरकार ने गन्ना मूल्य में 20 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। इसके तहत गन्ने के तीनों किस्मों में 20 रुपए/क्विंटल का इजाफा किया गया है। इसेक बाद अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 रुपए/क्विंटल हो गया है।विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में भी गन्ना मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी। वर्तमान में सामान्य गन्ने का मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं अगैती प्रजापति के गन्ने का मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल है जो अब बढ़कर 370 रुपया हो गया है।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी-

  • सेमी कंडक्टर नीति को मंजूरी मिली।
  • मुंडेरा नगर पंचायत का नाम अब चौरी-चौरा के नाम पर होगा।
  • तीन निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना होगी।
  • अयोध्या एयरपोर्ट के नामकरण के प्रस्ताव को मंजूरी।
  • अतीक हत्याकांड की न्यायिक जांच रिपोर्ट पेश की गई।
Latest news
Related news