Thursday, December 5, 2024

सीएम योगी ने MPSP के संस्थापक सप्ताह समारोह का किया उद्घाटन, छात्रों से टेक्नोलॉजी समेत कई मुद्दों पर की बात

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार (10 दिसंबर) को गोरखपुर में महाराणा प्रताप (मप्र) शिक्षा परिषद के 92वें संस्थापक सप्ताह समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे , जहां उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि दुनिया उन्हीं का अनुसरण करती है जो उसके अनुरूप खुद को तैयार करने का हौसला रखते हैं. जो स्वयं खड़ा नहीं हो सकता, वह दूसरों को खड़े होने के लिए कैसे प्रेरित कर सकता है?

भारत दुनिया में आत्मविश्वास का प्रतीक

सीएम योगी ने आगे कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में नये भारत ने अपने आप को उसी अनुरूप तैयार किया है और उसी का परिणाम है कि आज भारत की दिशा के बिना विश्व की दिशा की कल्पना नहीं की जा सकती. मानवता के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में भारत दुनिया में आत्मविश्वास का प्रतीक बन गया है। जी-20 शिखर सम्मेलन इसका प्रमाण है।

भारत पर पूरी दुनिया का भरोसा

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत पर पूरी दुनिया का भरोसा तेजी से बढ़ा है। एक समय था जब भारत विश्व के किसी भी समूह में नहीं था। देश असमंजस की स्थिति में था कि इसकी दिशा क्या होगी और उसे क्या करना होगा। आज का नया भारत विश्व ध्रुवीकरण की दिशा तय करता है। जिस तरफ भारत होता है उस तरफ पूरी दुनिया की नजर होती है।

टेक्नोलॉजी के बारे में विद्यार्थियों से की बात

सीएम ने छात्रों को वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के उपयोग की आवश्यकता के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही सलाह दी कि जीवन को सरल और आसान बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग आवश्यक है, लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि प्रौद्योगिकी हमारे द्वारा संचालित होनी चाहिए, न कि हम प्रौद्योगिकी द्वारा।

Latest news
Related news