Tuesday, September 24, 2024

माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर बने फ्लैट का CM योगी ने किया लोकार्पण

लखनऊ। प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बनाए गए आवास का आज सीएम योगी ने लोकार्पण किया। जिसके बाद सीएम योगी ने वहां का निरिक्षण किया। बता दें कि सीएम योगी ने पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना कर फ्लैट का लोकार्पण किया।

इतने में मिल रहा है फ्लैट

सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर लाभार्थियों को चाबी सौंपी। बता दें कि सुबह से बारिश होने की वजह से कार्यक्रम के दौरान काफी अव्यवस्था देखने को मिली। अतीक से कब्जामुक्त जमीन पर बने 2 कमरे के फ्लैट 3.5 लाख में दिए जा रहे हैं। 1731 वर्गमीटर जमीन पर 76 फ्लैट बनाए गए हैं।

9 जून को कराई गई थी लॉटरी

बता दें कि माफिया अतीक अहमद की इस जमीन पर पीएम शहरी आवास योजना के तहत कुल 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इसमें लोगों को पार्किंग, कॉमन एरिया और कम्युनिटी हॉल दिया जाएगा। सितंबर 2020 में अतीक के कब्जे से यह जमीन मुक्त कराई गई थी। 76 फ्लैट के लिए 6000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किये थे। फ्लैट के आवंटन के लिए 9 जून को लॉटरी कराई गई थी।

Latest news
Related news