Sunday, October 27, 2024

CM योगी ने किया 1100 अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का लोकार्पण, राशन की कालाबाजारी पर लगेगी रोक

लखनऊ। प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने शनिवार को अलीगढ़ के प्रदर्शनी मैदान स्थित कृष्णांजलि सभागार में 1100 अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का वर्चुअल लोकार्पण किया। सीएम योगी ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि अब हर पात्र व्यक्ति को राशन मिल रहा है।

पहले होती थी वितरण में धांधली

सीएम ने कहा कि 2017 के पहले राशन वितरण में धांधली होती थी और अब इसकी मॉनिटरिंग हो रही है।
भाजपा सरकार आने के बाद से इसमें व्यापक सुधार किये गए हैं। अगर कही पर गड़बड़ी हुई तो वहां पर कार्रवाई की जाएगी। अब जरूरतमंद को मुफ्त राशन, इलाज और आवास की सुविधा दी जा रही है। गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।

कालाबाजारी पर लगेगी रोक

सीएम योगी ने कहा कि पहले एफसीआई गोदाम से दुकानों तक राशन पहुंचाने में कालाबाजारी और राशन वितरण में घपला किया जाता था। अन्नपूर्णा योजना के तहत एफसीआई गोदाम से समय पर राशन दुकानों पर सामान पहुंच पायेगा। लाभार्थियों के बीच पारदर्शिता के साथ वितरण किया जायेगा। सरकार के प्रयास से समाज के अंतिम व्यक्ति तक ईमानदारी से राशन वितरण होगा।

Latest news
Related news